Vatavaran (Hindi)
हमें शरीर, मन, व वाणी से कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे वायु मंडल दूषित हो | और हमें ऐसे किसी प्रकार के वायु मंडल में नहीं रहना चहिए जिससे शरीर, मन, व वाणी दूषित हो | मनुष्य जो भी संकल्प करता है मन में, जो भी वाणी के द्वारा वचन बोलता है, जो भी शरीर के द्वारा कार्य करता है, उसका वायु मंडल पर प्रभाव होता है, effect होता है |