Karm Prarabdh(Hindi)
भारतवर्ष में जिन का जन्म होता है,वे अधिकांश इन शब्दों का प्रयोग करते हैं-आत्मा , कर्म इत्यादि| और कर्म इसके बारे में हम बचपन से सुनते आ रहे हैं , बोलते आ रहे हैं| पर जिस प्रकार हमें "आत्मा" के गहरे रहस्य पता चले थे , शायद आज इस शब्द "कर्म" के ग़ूढ रहस्य समझ आएँगे |