Iccha Purti Anand Purti Nahi Hai(Hindi)

' मनुष्य ' एक अद्वितीय स्तिथि है | इस शब्द पर गंभीर मनन व चिंतन की आवश्यकता है | 'मनुष्य' एक स्तिथि है, अद्वितीय स्तिथि, 'मनुष्य' |हम मनुष्य नही हैं, हम एक अद्वितीय स्तिथि में हैं |  मनुष्य से नीचे होते हैं पशु इत्यादि | इन्होनें जैसे होना होता है, वैसे ही होते हैं |

Download the Transcription