Love Loving Relationship(Hindi)

जगत में इतनी चहल-पहल है | निश्चित ही कुछ प्रयोजन है, कुछ प्राप्ति करना चाहते हैं, तभी इतनी चहल-पहल है | प्राप्ति भी हो जाती है, अच्छा घर प्राप्त हो जाता है, अच्छा शरीर प्राप्त हो जाता है, भोजन प्राप्त हो जाता है अच्छा, अच्छे कपड़े, अच्छी गाड़ी,  बच्चे अच्छे, business सब अच्छा, सब प्राप्त हो जाता है लेकिन फिर भी ऐसा है जो कुछ प्राप्त नही होता | सब कुछ होते हुए भी कुछ ऐसा है जो नही होता है, कुछ-कुछ रिक्तता, incompleteness रहती है, कुछ missing रहता है सब होने के बाद भी | ऐसा क्या है ? सब कुछ है पर कुछ-कुछ ऐसा है जो नही है |

Download the Transcription