Krsna Tattva 1(Hindi)
श्री कृष्णा आनंदमय हैं, प्रेममय हैं, सौंदर्यमय हैं व माधुर्यमय हैं | इन आनंदमय, प्रेममय, सौंदर्यमय, माधुर्यमय भगवान की जो उपासना है, इस उपासना का जो भाव है, यह भाव अगर हृदय में प्रतिष्टित हो जाता है, तो जीव की जो आनंद की धारा है वो अटूट हो जाती है और सदा-सदा के लिए जीव धन्य हो जाता है |