Gaur Tattva-2 (Hindi)

श्रील प्रबोधानंद सरस्वती इत्यादि महान आचार्यागण बताते हैं कि जो भी व्यक्ति इस जन्म मृत्यु के जंजाल से निकलने की चेष्टा भी करता है, वह व्यक्ति अत्यंत भाग्यशाली है | फिर वे बताते हैं कि, उससे भी भाग्यशाली व्यक्ति वह है जो भगवान नारायण की, वैकुंठपति नारायण की भक्ति में लीन होता है |

Download the Transcription